रेलवे के महत्वपूर्व प्रश्न-१

  •  रेलवे काम पितामह जार्ज स्टीफेंसन को माना जाता  है
  • रेलवे दिवस 16 अप्रैल को ,रेलवे सप्ताह 10-16 अप्रैल तक मनाया जाता है
  • भारतीय रेलवे विश्व मे सबसे बड़ा नियोक्ता है
  • भारतीय रेलवे एशिया की दूसरी सबसे बड़ी तथा विश्व की चौथी सबसे बड़ी रेल है (१.अमेरिका २.चीन  ३.रूस)
  • भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा आय का स्त्रोत माल भाड़ा है (67%)
  • भारतीय रेलवे का  राष्ट्रीय रेल संग्रहालय नई दिल्ली तथा क्षेत्रीय रेल संग्राहलय मैसूर मे है
  • रेलवे स्टाफ कालेज बड़ौदा ( गुजरात ) मे है
  • भारतीय रेलवे का  स्लोगन( life line of the Nation)
  •  मूल मंत्र सुरक्षा संरक्षा और समय पालन
  • भारत प्रथम रेलवे की  शुरुआत 16 अप्रैल 1853 ई० मे मुम्बई से थाणे (34 km)के बीच हुई भारत के तत्कालीन गर्वनर जनरल लार्ड डलहौजी के शासनकाल मे प्रारंभ हुई जिसका नाम ब्लैक ब्यूटी था
  • दूसरी रेलवे लाइन (1854 ई ० )मे कोलकाता   से रानीगंज के मध्य (180 किमी ) बिछाई गई
  • देश का  सबसे पुराना भाप इंजन फेयरी क्वीन है
  • जिसका निर्माण 1855 ई० मे हुआ था
  • विश्व कि प्रथम रेलगाड़ी इंग्लैंड मे 27 सितंबर 1825 को(स्काँटकटन से डार्लिंगटन )तक गई
  • विश्व का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन लिवरपुल है
  • विश्व मे सबसे पहले प्लेटफार्म टिकट लाहौर (पाकिस्तान) मे जारी हुआ था
  • भारत मे पहली बार विद्युत रेल  तत्कालीन गर्वनर लार्ड रीडिंग के काल मे मुम्बई (वी टी) से कुर्ला के मध्य बिछाया गया इसमे पहला रेलकृत इंजन दौड़ा जिसका नाम ' डेक्कन  क्वीन है 
  • पहली वातानुकूलित रेलगाड़ी मुंबई और बड़ौदा के बीच 1936  ई० मे शुरू की  गई 
  • पहली वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन 1 अक्तूबर 2011 हावड़ा के धनबाद के बीच चलायी गई
  • शयनयान -2 डिब्बे मे 72 बर्थ होते है
  • रेलवे सुरक्षा बल (RPF)  का  गठन 1882 ई० मे हुआ
  • रेलकर्मचारी बीमा  योजना 1977 ई० मे लागू हुई
  • रेल यात्री बीमा  योजना 1994 ई० मे शुरू हुई
  • भारतीय रेलवे का  प्रथम ऐक्ट 1890 ई० पारित हुआहुआ
👌🌹 पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करे🌹👌

Comments

Popular posts from this blog

01 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ